Find Us OIn Facebook



चंदौली: जिले में धान की खरीद को लेकर अधिकारी लंबे चौड़े दावे करने लगे हैं। अधिकारियों का दावा है कि चंदौली जनपद को पूरे पूर्वांचल में पहला स्थान मिला है, जबकि प्रदेश में जिले का चौथा स्थान है।धान का कटोरा कहा जाने वाला चंदौली जनपद इस साल लक्ष्य के सापेक्ष 16,000 मैट्रिक टन ज्यादा धान की खरीद कर चुका है। जनपद में धान खरीद का आंकड़ा 106.28 फ़ीसदी रहा बताया जा रहा है। जनपद में शासन की ओर से 2 लाख 50 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए 1 नवंबर से ही धान की खरीद शुरू कराई गई थी और 28 फरवरी तक की गई धान खरीद के आंकड़ों को देखा जाए तो जनपद में लक्ष्य से काफी अधिक धान की खरीद करने में सफलता मिली है।चंदौली जिले के डिप्टी आरएमओ सौरव कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती दौर में 150 क्रय क्रय केंद्र खोले गए थे, लेकिन फरवरी माह में धान की खरीद धीमी होने के कारण कई क्रय केंद्र बंद कर दिए गए । फिलहाल अंतिम समय तक 70 क्रय केंद्रों के जरिए धान की खरीद जारी रही। इन केंद्रों पर कुल 41700 किसानों ने 2.66 लाख मैट्रिक टन धान बेचा है। यह लक्ष्य से 16000 मैट्रिक टन अधिक है।डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जनपद के किसानों का 473.68 करोड़ रुपए का भुगतान लिंक खातों में किया गया है। इसके अलावा कुछ और किसानों का भुगतान पेंडिंग है, जिसे जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। धान की खरीद के आंकड़े को देखें तो चंदौली जनपद को पूर्वांचल में पहला स्थान मिला है जबकि प्रदेशभर की रैंकिंग में चंदौली जनपद चौथे स्थान पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post