चंदौली:सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात बदमाशों ने दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में हत्या के बाद चक्का जाम होने पर मौके पर पहुंचे एसपी अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले में तेजी से कार्रवाई करके हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नाराज व्यापारियों ने शव को हाइवे पर रखकर डीएम और एसपी से 24 घंटे में आरोपियों पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नाराज व्यापारियों ने शव को हाइवे पर रखकर डीएम और एसपी से 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद यही आश्वासन देकर आला अफसरों ने लोगों को शांत कराया।जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर छह निवासी 35 वर्षीय दवा व्यापारी धीरज गुप्ता की हथियानी गांव की पुलिया का पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह अपनी दवा की दुकान बंद कर बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उसके गर्दन में गोली मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल के सामने शव हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी करने, पीड़ित को मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग पर अड़ गए। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।तकरीबन एक घंटे तक हाईवे जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी संभव होगा मदद की जाएगी। इसके अलावा हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। घटना के बाद धीरज की पत्नी, मां, उसके दो बेटे और परिवार वालों का रोकर बुरा हाल है।
बीती रात दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या डीएम और एसपी से 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
LEARN 4 FUTURES
0
Comments
Post a Comment